राष्ट्रीय ध्वज बने कोरोना मास्क की ब्रिकी पर लगे रोक

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। मानव अधिकार संरक्षण समिति के प्रांतीय सचिव हेमंत सिंह नेगी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को देखते हुए इन दिनों बाजार में तिरंगे के रंग वाले मास्क बाजार में ब्रिकी के लिए देखे जा रहे हैं। यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए मास्क पहनना जरूरी है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर मास्क बनाने वाली कंपनियों ने तिरंगा मास्क बाजार में उतारकर इसकी ब्रिकी शुरू कर दी है। तिरंगे के रंग वाले मास्क ब्रिकी करना एवं खरीदना दोनों की राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।
हेमंत नेगी ने कहा कि मास्क का उपयोग करके लोग उसे इधर उधर फेंक देते हैं। ऐसे में तिरंगा मास्क का इस्तेमाल कर फेंक देना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होगा। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हम सभी का परम कर्तव्य है। लोग बाजार में उपलब्ध इस तरह के मास्क न खरीदें और न ही बच्चों को दें। सरकार को भी इस प्रकार के मास्क की ब्रिकी पर रोक लगानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *