हर्बल वृक्ष व आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा किट वितरित किये

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। कोरोना वैश्विक महामारी की तीसरी लहर आने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार में आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के निर्देशन में जनपद हरिद्वार के समस्त शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा किट वितरित किया गया। पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में सराय रोड न्यू कृषि उत्पादन मंडी समिति प्रांगण में आयुष काढ़ा किट व हर्बल वृक्ष-पौधे निशुल्क रूप से वितरित किए गए।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहाकि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के निर्देशन में कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाव के लिए कोरोना किट वितरण किया गया। वितारण मंडी क्षेत्र में इसलिए किया जा रहा है कि आने वाले समय में असंगठित क्षेत्र के मजदूर, मंडी समिति के कर्मचारी, अधिकारी आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन करते हुए अपने आप को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सके। उन्होंने कहाकि समस्त मंडी परिसर क्षेत्र में हर्बल फलदार वृक्षारोपण किए जाने से मंडी परिसर हरा भरा रहे और स्थानीय व्यापारी व आने वाले किसान, आम उपभोक्ता पर्यावरण के प्रति और जागरूक हो सके इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए यह हर्बल फलदार वृक्ष वितरण व वृक्षारोपण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक आयुष किट हर्बल फलदार वृक्ष वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संदीप कुमार कटियार ने कहाकि कोरोना की तीसरी लहर से जनता जनार्दन की सुरक्षा हो सके इसके लिए आयुष विभाग अपने आयुर्वेदिक उपचार के साथ युद्धस्तर पर अभियान चलाए हुए हैं। उन्होंने कहा हरिद्वार जनपद भर में अभी लगभग 24,000 आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा किट सरकार के निर्देशन में वितरित की जा चुकी हैं और जड़ी बूटियों को बढ़ावा देने के लिए हर्बल बगीचे विकसित किए जा रहे हैं ताकि आने वाले समय में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देकर कृषको को हर्बल खेती के प्रति आकर्षित किया जा सके।इस अवसर पर मंडी समिति सचिव दिग्विजय सिंह देव, मंडी निरक्षक पंकज शाह, वीरेंद्र कुमार मंडी सहायक अजय यादव, बृजपाल सिंह, नीता तिवारी, जितेंद्र कुमार, सुशील सिंह सहित आयुष विभाग से डॉ. श्रवण कुमार त्रिपाठी, ओमप्रकाश भट्ट, चीफ फार्मिस्ट राजेन्द्र मिश्रा, प्रदीप कुमार, प्रदीप कुमार, व्यापारी तस्लीम अहमद, राजेन्द्र पाल, दीपक चैहान, संतोष, रमेश कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *