हिन्दू नाबालिक लड़की के अपहरण पर गर्माया माहौल;पथराव में कई लोगो को आई चोटें,भारी पुलिस बल तैनात

Crime Haridwar

*स्थिति पर नियंत्रण के लिए पीएसी के जवान तैनात।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गैर समुदाय के युवक द्वारा हिन्दू नाबालिक लडकी के अपहरण की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद हिन्दू संगठनों ने जब इसका विरोध किया तो दूसरी ओर से पथराव किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा।

मिल रही जानकारी के मुताबिक लक्सर के बाडीटीप गाँव में एक हिन्दू समुदाय की नाबालिक किशोरी का गैर समुदाय के युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया। जिस पर हिन्दू संगठन के लोग एकत्र होकर विरोध करने लगे। मौके पर पथराव की घटना व उसमें कई लोगों के चोटिल होने की भी जानकारी मिल रही है। उधर घटना की सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए गांव में पीएससी तैनात की गई है। वहीं मौके पर फोरेंसिक टीम ने पत्थरों को इकठ्ठा किया। दोनों समुदाय के लोगो पर पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही हैं। पुलिस की अलग अलग टीमें किशोरी को बरामद करने व आरोपी की गिरफ्तारी में लगी है।

सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि स्थिति अब काबू में है। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमें लगाई गई है। शांति बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *