हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर कलां में आज सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शादी को मात्र दो माह ही हुए थे। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक जमालपुर कला गांव के झंडा चौक निवासी विजय कुमार प्रजापति किसी काम से जा रहे थे, जैसे ही स्कूटी सवार विजय गैस एजेंसी के पास पहुंचे तो दिल्ली नंबर की एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजय की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दिया। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।