पहाड़ी,मैदानी पर टिप्पणी में उलझे माननीय;इन विधायकों की बयानबाजी से जनता में रोष

political uttarakhand

बद्रीविशाल ब्यूरो

उत्तराखंड विधानसभा में पहाड़ी व मैदानी को लेकर भाजपा ,कांग्रेस के विधायकों द्वारा दिए गए बयानों से सूबे का सियासी पारा गरमा गया। वहीं माननीयों की अलग अलग टिप्पणियों से जनता में भारी रोष भी है।

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की पहाड़ को लेकर की गई टिपण्णी से जहां सदन से लेकर सड़क तक सियासी परा चढ़ा रहा तो वहीं इसके पलटवार में कांग्रेस के दो विधायकों हरीश धामी और लखपत सिंह बुटोला द्वारा मैदानी लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर सियासी कोहराम मचा हुआ है। इसके चलते दोनों विधायकों का पुतला दहन कर रोष जताया गया।

प्रेमचंद अग्रवाल को पार्टी ने किया तलब

वहीं खुद को अनुशासित पार्टी कहलाने वाली भाजपा ने पहाड़-मैदान पर दिए प्रेमचंद अग्रवाल के इस बयान पर रविवार को प्रदेश भाजपा ने उन्हें तलब किया और सार्वजनिक जीवन में संयम बरतने और उचित शब्दावली प्रयोग करने की कड़ी हिदायत दी। वहीं कांग्रेस के विधायकों द्वारा मैदानी लोगों के खिलाफ टिप्पणी पर अभी कांग्रेस आलाकमान की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

कांग्रेस विधायक हरीश धामी व लखपत सिंह बुटोला का हुआ पुतला दहन

गैर पर्वतीय लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग पर चंद्रेश्वर महादेव क्लब ने कांग्रेस विधायक हरीश धामी और लखपत सिंह बुटोला का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस विधायको के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निंदा प्रस्ताव पास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *