कोरोना महामारी के दौरान अतुलनीय योगदान के लिए कोतवाल अमरजीत सिंह व समाजसेवी सुधांशु कोरोना वॉरियर्स घोषित, एसएसपी ने किया सम्मानित

dehradun dharma Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

वर्तमान समय में कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों एवं जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एवं उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर एसएसपी हरिद्वार डी. सैंथिल अवुदई कृष्ण राज एस. ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रुड़की अमरजीत सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण बीमारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के शुरुआत से ही कई राहत कैंपों को संचालित किया गया। राहत कैंप तथा Quarantine सेंटर में कोतवाली रुड़की में अलग से प्राइवेट हलवाई रखकर सुबह- शाम खाना तैयार कर राहत कैम्पों में भिजवाया गया। इस कार्य में उन्होंने जनता का सहयोग प्राप्त कर कोतवाली क्षेत्र में रह रहे गरीब लोगों को भोजन के साथ ही सूखा राशन भी उपलब्ध कराया। साथ ही जगह-जगह मास्क, सैनिटाइजर व गलब्ज आदि का भी वितरण किया। सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर फील्ड में तैनात रहे। जहां पर भी किसी भी प्रकार की कोई बाहरी व्यक्तियों के आने की सूचना मिली, तत्काल मौके पर जाकर मैडिकल टीम बुलाकर बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम कोरनटाइन कराया। विशेष समुदाय के लोगों के साथ भी मीटिंग कर लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसएसपी हरिद्वार ने उनके इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। साथ ही सेवा भारती संस्थान रुड़की के सुधांशु वत्स 28 मार्च से लगातार कोविड-19 महामारी के प्रकोप से रुड़की क्षेत्र को बचाने के लिए संपूर्ण रुड़की क्षेत्र को सेनिटाइज़ करने का कार्य करते आ रहे है। इसमें पुलिस प्रशासन एवं आर्मी के समस्त जवानों को गलब्ज, सैनिटाइजर, मास्क व निःशुल्क दवाइयां वितरित की। जिसके फलस्वरूप एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक रुड़की अमरजीत सिंह एवं स्थानीय व्यक्ति सुधांशु वत्स सेवा भारती संस्थान रुड़की को कोरोना वॉरियर्स घोषित कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *