एचआरडीए की टीम ने मंगलौर व पुहाना में की कार्रवाई, सील किये निर्माणाधीन भवन

dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की टीम ने बरसात के मौसम में भी अपनी छापेमारी जारी रखी। टीम ने मंगलौर किला में निर्माणाधीन मोबाइल टॉवर को सील किया। इसके साथ ही टीम ने देहरादून रोड स्थित पुहाना चौक के निकट कंपनी के निर्माणाधीन भाग को सील कर दिया। अधिशासी अभियंता एमएन जोशी ने बताया कि क्षेत्र में बिना नक्शे के निर्माण होने की सूचना उन्हें मिल रही थी, जिस पर उन्होंने टीम के साथ छापामार अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वहीं एई डीएस रावत ने बताया कि क्षेत्र में बिना नक्शे के कोई भी निर्माण नहीं होने दिया जाएगा और ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
टीम में ईई एमएन जोशी, एई डीएस रावत, जेई सुनील गुप्ता, सुपरवाइजर रवि व राघव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *