*छात्रवृत्ति देकर किया जाएगा प्रोत्साहित।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। बेहतर खेल सुविधाओं एवं आधुनिक उपकरणों से लैस एचआरडीए द्वारा निर्मित भल्ला क्रिकेट स्टेडियम व सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अब स्थानीय खेल प्रतिभाओं को निखारने का भी अवसर मिलेगा। इसके लिए हरदा प्रशासन की ओर से छात्रवृत्ति देकर सरकारी स्कूली बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दरअसल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम व सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट,बैडमिंटन सहित कई तरह की खेलों के लिए एक बेहतर वातावरण तैयार किया गया है। जिसमें अत्याधुनिक उपकरण व बेहतर खेल सुविधाओं के साथ उच्च स्तर के प्रशिक्षक मौजूद है। इन सबके लिए जहां एचआरडीए ने एक निर्धारित शुल्क रखा है। लेकिन उन सरकारी स्कूली के बच्चे जो टैलेंटेड तो है किन्तु इसके लिए निर्धारित शुल्क देने में असमर्थ है तो उनके लिए छात्रवृत्ति के जरिए प्रतिभावान बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण मुहैया कराने की योजना बनाई गई है।

इसी उद्देश्य से पहले चरण में शनिवार को कुछ स्कूली बच्चों को ट्रायल देने के लिए सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बुलाया गया। जहां भल्ला कॉलेज, हरिराम आर्य इंटर कॉलेज जैसे स्कूलों के कुल 40 बच्चों ने क्रिकेट,फुटबाल व बैडमिंटन जैसे खेलों में रुचि दिखाते हुए प्रथम चरण का ट्रायल दिया।

मुख्य खेल प्रशिक्षक शुभेंदु पानी ने बताया कि अभी शुरुआती चरण में स्कूली बच्चों के ट्रायल लिए जा रहे हैं इसके बाद कॉलेज स्तर पर भी बड़े बच्चों को ट्रायल के लिए आमन्त्रित किया जाएगा, इसके लिए हम कई कॉलेज में जाएंगे। हमारा प्रयास है कि कोई भी प्रतिभा धन की कमी से खेलों से वंचित ना रहे।

उन्होंने बताया कि खेलों के लिए लिए ट्रायल देने आए बच्चों की गेम स्किल,बॉडी फिटनेस,गेम अवेयरनेस जैसे कई बिंदुओं पर गौर किया जाएगा उसके बाद ही बेहतर चुनाव के जरिए बच्चो को नियमित खेल का हिस्सा बनाया जाएगा।