शहर की जनता को नही दूंगा धोखा, चुनाव लड़ने का निर्णय जनता ने लिया: गौरव गोयल

Roorkee

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

भाजपा से टिकट कटने के बाद पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे गौरव गौयल को मनाने के लिए आज भाजपा जिला अध्यष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, जिला प्रभारी विनय रोहेला और जिला पंचायत सदस्य अमन त्यागी गौरव गौयल के आवास पर पहुंचे। काफी देर तक चली बैठक में गौरव गौयल को उन्होंने समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन उनका यह प्रयास सफल नही हो पाया। उनको सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। बैठक में गौरव गौयल ने साफ कर दिया कि वह अब चुनाव में पीछे हटने वाले नही है जिसके बाद तीनो भाजपाई गौरव गौयल के आवास से बाहर आये और पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो अपने कार्यकर्ता को मनाने के लिए आये है। उन्होंने कहा कि गौरव गौयल ऐसे कार्यकर्ता है जिन्होंने बिना किसी लालच के पिछले 25 साल से पार्टी और जनता की सेवा की है और भी जो कार्यकर्ता बगावत कर चुनाव लड़ रहे है हम उनको भी समझाने का प्रयास करेंगे।
ज्ञात रहे कि नगर निगम चुनाव में गौरव गौयल मेयर पद के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन भाजपा ने उनको टिकट नही दिया, उनकी जगह मयंक गुप्ता को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया, जिससे गौरव गौयल व समर्थकों में आक्रोश फैल गया। नाराज समर्थकों ने गौरव गोयल को निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने को कहा। कल उन्होंने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। भाजपा पदाधिकारी लगातार उनको मनाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन गौरव गोयल के आगे वह टिक नही पा रहे। गौरव गौयल ने कहा कि वह लंबे समय से पार्टी की सच्चे मन से सेवा करते आ रहे है और आज जब उनका हक मांगने का आया तो उसे किसी ओर को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का फैसला शहर की जनता का है और वो शहर की जनता को किसी भी हालत में धोखा नही देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *