आवास विकास में विधायक निधि से बनाई जा रही इण्टर लॉकिंग टाइल्स सड़क में ठेकेदार लगा रहा टेस्टिंग लैब में फैल टाइल

Haridwar Latest News political Roorkee social uttarakhand

रुड़की समाचार
आवास- विकास स्थित हनुमान मंदिर वाली रोड़ पर विधायक निधि से बनने वाली इंटर लॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण लैब टेस्टिंग में फैल हुई टाईल लगाकर किया जा रहा हैं। इस मामले से पीडब्ल्यूडी विभाग को भी अवगत कराया गया, जिस पर एक्शन ने कार्रवाई का भरोसा दिया।
बताया गया है कि आवास-विकास स्थित हनुमान मंदिर वाली रोड़ पर विधायक निधि से इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा हैं। लेकिन इस सडक के निर्माण में बेहद घटिया सामग्री और टाईलों का प्रयोग किया जा रहा हैं। जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग बेखबर नजर आ रहा हैं। दरअसल इस सड़क निर्माण कार्य में जो टाईलें लगाई जा रही हैं, वह लैब टेस्टिंग में फैल हो गई थी, लेकिन बावजूद इसके ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतरा हुआ हैं ओर सत्तासीन नेताओं का रोब गालिब कर इंटरलॉकिंग टाईलों को रेत डालकर ही (जहां पहले से सीसी सड़क पड़ी हुई है।) लगाया जा रहा हैं और साईड़ों से हलकी हलकी सीमेंट की पेस्टिंग कर उन्हें चिपकाने का काम कर रहा हैं। जब इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता ईं. सत्यवीर त्यागी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जेई द्वारा उन्हें मामले से अवगत करा दिया गया हैं, ठेकेदार को काम बंद करने के निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। यदि ठेकेदार काम बंद नहीं करता तो, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। अब सवाल यह है कि आखिर टैस्टिंग लैब में फैल टाईलें किस आधार पर लगाई जा रही हैं? जबकि अधिकारियों द्वारा भी इस कार्य को बंद करने के निर्देश दिये जा चुके हैं। इस मामले को लेकर विधायक ने कोई टिप्पणी नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *