जिले में बढ़ता अपराध का ग्राफ, पुलिस सुस्त, अपराधी चुस्त

big braking Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। जिले में बढ़ता अपराध का ग्राफ बता रहा है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। क्राइम चाहे छोटा हो या बड़ा बदमाश निडर होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस लकीर पीटती नजर आ रही है।


अगर बात पूरे जनपद हरिद्वार की करें तो देहात से लेकर शहरी थाना क्षेत्रों में अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम देने में लगे है। कुछ समय से तो अपराधी बाहरी जनपदों या अन्य प्रदेशों से आकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जिनकी धरपकड़ के लिए गठित पुलिस टीम अपराधियों तक पहुंच बनाने में असफल रही। अपराध के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनपद का ग्राफ प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में बहुत ज्यादा है। चोरी, लूट, हत्या या महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध के साथ ही नशे की कालाबाजारी भी खूब फल फूल रही है।


जनपद में चाहे कोई भी कप्तान आए अपराधियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आम आदमी से खास तक सभी अपराधियों के निशाने पर हैं। यहां तक की कई बार इनके शिकार खुद पुलिसकर्मी भी हुए हैं। अब सोचिए जिनके हाथों में आमजन की हिफाजत का जिम्मा है वहीं बदमाशों के टारगेट पर आ जाए तो आमजन कैसे सुरक्षित होगा। पहले बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए रात का इंतजार करता था, लेकिन अब तो दिनदहाड़े घटना को बेखौफ अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुल्लम खुल्ला चुनौती दे रहे हैं।


जनपद में पुलिस शराब की छोटी-मोटी तस्करी करने वालों तक ही कार्यवाही करने ही सिमट कर रह गई है, जबकि दिन बड़े अपराध घटित हो रहे हैं। हत्या, लूट, चोरी आदि की घटनाएं आम हो चुकी हैं। बावजूद अपराध पर नियंत्रण के लिए कोईं ठोस रणनीति अमल में लाती हुई नहीं दिखाई दी, जिस कारण से अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है। वहीं बाहरी राज्यों के अपराधियों के लिए जनपद हरिद्वार सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है।

कई विवेचना भी लंबित
वहीं कई मामलों की विवेचना तो काफी लम्बे समय से लंम्बित हैं। जिनका निस्तारण नहीं हो पाया है। उधर पुलिस महकमें में व्याप्त भ्रष्टाचार इसका हाल ही में जगजीपुर चौकी में एक सिपाही का रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ा जाना है। ऐसे में जब रक्षक ही भक्षक बनने लगें तो न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है और कैसे अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *