राज्यों की पुलिस के बीच बार्डर मीटिंग;कई संवेदनशील मुद्दों पर हुई चर्चा

Haridwar

हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु उत्तराखंड व उप्र की बार्डर पुलिस के बीच कई मुद्दों को लेकर एक स्टेट बार्डर मीटिंग होटल पैसेफिक में आयोजित हुई। बैठक में सीओ मंगलौर व सीओ मुज्जफरनगर,सहारनपुर सहित कई अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

बैठक में दोनों राज्यों की सीमा वाले थानों की पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाने व आवश्यक सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए सहमति बनी। इसके साथ ही बार्डर वाले थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, अवैध शस्त्रो का व्यापार व प्रयोग करने वाले असामाजिक व गुण्डा तत्वो, इनामी, वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की धडपकड के लिए विस्तार से चर्चा की गई। महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए इण्टर स्टेट नाम से एक व्हटसअप ग्रुप भी तैयार किया गया। जिसके माध्यम से दोनों राज्यो की बार्डर जिला पुलिस आपसी तालमेल बिठाएंगे।

बैठक की अध्यक्षता सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने की। इस दौरान सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल,प्रभारी निरीक्षक मंगलौर अमरचंद शर्मा,प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर सूर्यभूषण नेगी,थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा व चौकी प्रभारी लखनौता के अलावा सीओ देवबंद नारसन, सीओ सदर अशोक कुमार सिसौदिया,प्रभारी निरीक्षक देवबंद संजीत कुमार,थानाध्यक्ष गागलहेडी संदीप कुमार के साथ कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *