4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली;नहीं लग पाया डकैतों का कोई सुराग

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। बीते रविवार दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम में हुई करोड़ों की डकैती में चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। जनपद की पूरी फोर्स व अन्य जांच एजेंसियों के घटना में दिन रात एक कर देने के बाद भी अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। जबकि आईजी गढ़वाल व डीजीपी अभिनव ने दवा किया कि जल्द ही बदमाश हमारी गिरफ्त में होंगे। अब जबकि घटना हुए 96 घंटे बीत चुके है ऐसे में पुलिस के लिए भी मुश्किलें खड़ी होती जा रही है। वहीं जिले की कानून व्यवस्था को लेकर भी बड़ा सवालिया निशान लगता जा रहा है।

बीते रविवार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम पर दिनदहाड़े 6 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और करीब 5 करोड़ की लूट को अंजाम देकर निकल गए। शहर के अतिव्यस्त इलाके में हुई घटना और बदमाशों का यूं बचकर निकल जाना निसंदेह पुलिस की लचर कार्यशैली को तो दर्शाता ही है साथ ही घटना के चार दिन बीत जाने के बाद बदमाशों का सुराग तक नहीं लग पाना जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी लगाता है।

बेशक घटना बड़ी है लेकिन जिस तरह से जिले की फोर्स व कई जांच एजेंसियां घटना के खुलासे में लगी है उसके कुछ तो परिणाम सामने आने चाहिए थे। वहीं बेखौफ बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। क्योंकि डकैती की इस घटना के अगले रोज ही इसी थाना क्षेत्र में एक चैन स्नैचिंग की घटना ना पुलिस का सिरदर्द और बढ़ा दिया। उक्त घटना में भी बदमाश अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर ही है।

लूट की इन दोनों घटनाओं पर आमजन का कहना है कि जब अभी तक चैन स्नैचिंग की घटना का आरोपी नहीं पकड़ा गया तो पुलिस इतनी बड़ी डकैती की घटना का खुलासा कैसे कर पाएगी। हालांकि पुलिस के उच्चाधिकारियों की मानें तो जल्द ही लूट की घटनाओं का खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *