समाजसेवियों ने क्यों लिया सप्ताह में एक दिन वाहन न चलाने का संकल्प, जानिए

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। रविवार को वॉइस आफॅ हेल्दी नेशन (वीएचएन) ग्रुप विचार से जुड़े नगर के कई समाजिक लोगों ने सप्ताह में एक दिन पेट्रोल, डीजल के वाहन का त्याग कर साईकल अथवा पैदल या सार्वजनिक वाहन प्रयोग करने का संकल्प लेकर प्रकृति में वायु प्रदूषण में कमी लाने का प्रयास का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ वीएचएन विचार के संस्थापक विमल कुमार व पत्रकार राजेश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों युवा बुजर्गो व छोटे बच्चों ने चंद्राचार्य चौक से साईकल यात्रा व पैदल यात्रा निकाली। यात्रा प्रेमनगर पुल होते हुए रामनगर चौक पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा के माध्यम से स्थानीय जनता को जागरुक कर सभी से आग्रह किया कि सभी लोग बढ़ते वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए वीएचएन ग्रुप के इस अभियान से जुड़ें। इसके लिए आज एक नम्बर 9761233233 भी जारी किया जिस पर कोई भी मिस काल कर अपने को इस अभियान से जोड़ सकता है। उपस्थित लोगों ने वर्तमान समय के अनुसार फिजिकल डिसटेन्सिंग व मास्क लगाकर हाथों में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लिखे पोस्टर व राष्ट्रीय ध्वज लेकर साईकल यात्रा का संचालन किया। समापन स्थल पर सभी के लिए पतंजलि फूड पार्क की ओर से जूस व बिस्कुट देकर सभी का स्वागत किया गया। इस अभियान को सफल बनाने में प्रवीन कुमार ड़ॉ. जितेंद्र सिंह बालकृष्ण शास्त्री, अनिल गुप्ता रमेश उप्पाध्याय, दुर्गेश खन्ना हिमांशु पंडित, निशांत कौशिक, गौरव अरोड़ा, सुदीप बेनर्जी की प्रमुख भूमिका रही पंजाबी समाज के जिला अध्यक्ष अमरकुमार, महामंत्री प्रदीप कालरा, किशोर अरोड़, पंकज सेठी, अनूप कुमारख् पंकज कुमार, ड़ॅा. संदीप कपूर, शैली चोपड़ा, तरुण शर्मा, अपूर्व दुबे, परमानंद पोपली, देवेंद्र मनचंदा, संजय चौहान, सचिन मेहंदीरत्ता, दीपक अरोड़ा आदि व सैकड़ों युवा राहुल वशिष्ट के साथ सुभाष अदलखा, नरेश मनचंदा, मनीष कुमार, संजीव मेहता शामिल हुए। यात्रा के मार्ग में उपस्थित स्थानीय कई महिलाओं व पुरूषांे ने तालियां बजाकर इस अभियान को अपना समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *