कलियर/संवाददाता
कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान खाईबाड़ी करते हुए एक सटोरी को सट्टा पर्ची व पेन तथा नगदी के साथ दबोच लिया।
थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि पुलिस कर्मी संजयपाल, होमगार्ड प्रमोद रात्रि गश्त पर थे। तभी वीआईपी तिराहे के पास सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची, गत्ता पैन, व 1330 रुपये की नगदी बरामद की। पुलिस पूछताछ में उठाने अपना नाम शमशाद पुत्र अय्याज (21) निवासी ग्राम बेडपुर थाना पिरान कलियर बताया। टीम में थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, कॉस्टेबल संजयपाल, देवी प्रसाद उप्रेती व प्रमोद सैनी शामिल रहे।
