दिल्ली आंदोलन में शहीद हुए किसानों को कामगार मोर्चा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की। किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार के कैम्प कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें दिल्ली में किसान आन्दोलन करते हुए शहीद हुये किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्माओं की शांति की प्रार्थना ईश्वर से करते हुए मृतक किसानों परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की गई। इस मौके पर चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि यह सरकार हिटलरशाही पर उतर आई हैं। तीनों काले कानून किसानों के विरोधी हैं। दिल्ली में किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा हैं, पानी की बौछार की जा रही हैं, वह कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में बैठे हुये हैं। यह गूंगी-बहरी सरकार किसानों पर लगातार अत्याचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को आतंकवादी, नक्सलवादी जैसी संज्ञाएं दी जा रही हैं, किसान धरतीपुत्र हैं और मांग मनवाकर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के अत्याचार से किसान पीछे हटने वाला नहीं हैं। हर हाल में इन काले कानूनों को वापस कराकर रहेगा। शोक सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष नौशाद, जावेद अली, आशिक अली, शमशेर मोहम्मद, मोहम्मद आलम, बालचंद चमार, पिंटू, सोनू, दिग्विजय सिंह, राजकुमार, सदाकत अली, कादिर, नईम, मुजम्मिल, अल्ताफ, बाबू रविन्द्र धीमान समेत बड़ी संख्या में किसान मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से शहीद किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *