विधायक उमेश कुमार ने किया अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

Haridwar political

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने ज्वालापुर स्थित सीतापुर में अपने चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव 2024 की जोरदार तैयारियों में लगे खानपुर विधायक उमेश कुमार अपने काफिले के साथ सोमवार को ज्वालापुर पहुंचे। जहां सीतापुर में उन्होंने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक,कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद उमेश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरिद्वार की जनता को गुलाम बनाकर रख दिया गया। कभी कांग्रेस ने तो कभी भाजपा ने और इस गुलामी को आपने हटाना है। उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार का किसान,नौजवान,व्यापारी व आम आदमी सभी भाजपा से परेशान है क्योंकि उनके राज में कोई अधिकारी आम जनता की नहीं सुनता। किसान की फसल नष्ट हो जाती है ऊपर से उसकी बिजली काट दी जाती है जिससे वह खेतों को सींच नहीं पाते। वहीं नौजवान युवा भी रोजगार से परेशान है। यह सब इसलिए है क्योंकि हरिद्वार से कोई मजबूत सांसद नहीं। अब वक्त आ गया जब आपको अपना मजबूत सांसद चुनकर ये गुलामी की जंजीर तोड़नी होगी। इतना कहते ही उनके समर्थको ने जोर जोर से ” शेर आया शेर आया” का नारा दिया।

इससे पहले उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे पर उनके कार्यकर्ताओ ने जोरदार आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन एवं संबोधन के बाद उमेश कुमार वहा से अपनी अगले चुनावी कार्यक्रम के लिए ज्वालापुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कस्सबान के लिए निकल गए। विधायक उमेश कुमार कई दिनों से ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्र में सक्रिय होकर लगातार जनसंपर्क कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *