“मैं हूँ समाज का दुश्मन” लिखे पोस्टरों के साथ लॉकडाउन का उलंघन करने वालों को प्रशासन ने सिखाया सबक

Crime dehradun Haridwar Health Latest News Main News mumbai Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
कलियर/संवाददाता

मैं समाज का दुश्मन हूँ, जी हां इन दिनों प्रदेशभर में कोरोना को लेकर 31 मार्च तक का लॉकडाऊन किया गया है। ऐसे में लोगो को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नही है। आपात सेवाएं सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सुचारू की गई है, बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। लॉकडाऊन का उलंघन करते हुए कुछ लोग अभी भी सड़को पर घूम रहे है जिन पर अब पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। ऐसे लोग जो घरों से बाहर है उन्हें “मैं समाज का दुश्मन हूँ, में घर पर नही रहूंगा,, स्लोगन लिखे पम्पलेट दिए औऱ उन्हें ये एहसास कराया कि उनकी ये लापरवाही लोगो पर कितनी भारी पड़ सकती है।
पिरान कलियर थाना पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अनोखी पहल शुरू की है। जो लोग शासन-प्रशासन के आदेश नही मान रहे है ऐसे लोगो पर शिकंजा कसा जा रहा है। लॉकडाऊन के बाद भी जो लोग घरों से बे फुजूल बाहर घूम रहे है उनको “मैं समाज का दुश्मन हु, में घर पर नही रहूंगा,, स्लोगन लिखे पम्पलेट हाथों में देकर चेताया गया कि वह कितनी बड़ी लापरवाही कर रहे है। उनकी लापरवाही समाज पर कितनी भारी पड़ सकती है। बता दे कि 22 मार्च को कोरोना के संक्रमण को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, जनता कर्फ्यू के दिन ही प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 31 मार्च तक प्रदेश में लॉकडाऊन करते हुए सख्ती से पालन कराने के आदेश जारी किए थे। थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया की लॉकडाऊन के बाद भी कुछ लोग घरों से बे-फुजूल बाहर घूम रहे है जिनको पम्पलेट देकर चेताया है और लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *