भाजपा के पूर्व पार्षद के घर से शराब बरामद

Crime Haridwar Latest News Politics

हरिद्वार। चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए लाई जा रही शराब के पकड़े जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बृहस्पतिवार की देर रात हरिद्वार बाईपास स्थित बिल्केश्वर कॉलोनी में एक घर से आबकारी विभाग ने छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। जिस घर से शराब मिली वह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद का है। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं।
बृहस्पतिवार की देर रात देहरादून से आई आबकारी विभाग की विशेष टीम ने बिल्केश्वर कॉलोनी में रहने वाले पूर्व पार्षद राहुल कांडपाल के घर पर छापेमारी की। इस दौरान घर के एक कमरे से टीम को 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। टीम ने शराब को तो जब्त कर लिया, लेकिन मौके से पूर्व पार्षद भागने में कामयाब रहा। भाजपा के पूर्व पार्षद के घर से पकड़ी गई शराब की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थक आबकारी विभाग के दफ्तर पहुंचे गए और भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि आबकारी विभाग ने पूर्व पार्षद के घर से 45 पेटी शराब पकड़ी थी, लेकिन दिखाई सिर्फ 15 पेटी हैं। जब उनसे बाकी की पेटियों के बारे में पूछा गया तो वे आबकारी कार्यालय में शराब छोड़ गायब हो गए। दूसरी ओर उप आयुक्त (आबकारी) प्रभा शंकर मिश्रा का कहना है कि बिल्केश्वर कॉलोनी स्थित राहुल कांडपाल के घर से छापेमारी मेे 15 पेटी अंग्रेजी शराब मिली हैं। मौके पर उनकी पत्नी थी लेकिन पार्षद घर पर नहीं थे,जिसके बाद शराब को सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *