पांच दिन पूर्व नाले में मिली महिला की लाश मामले का खुलासा, प्रेमी ही निकला हत्यारा

big braking Crime Haridwar Latest News

हरिद्वार। पांच दिन पूर्व सिडकुल चौकी गैस प्लान्ट स्थित सरकारी आवास के पीछे नाले से मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए हत्यारे को बिहारीगढ़ सहारनपुर से दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। आरोपित महिला के साथ विल इन रिलेशन में रह रहा था।


महिला के शव मिलने और हत्या की आशंका के चलते एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मामले की खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था। पुलिस को जानकारी मिली की अज्ञात शव ग्राम कुरडीखेडा चाणचक थाना बिहारीगढ जिला सहारनपुर निवासी श्रीमती कृष्णा का है। मृतका कृष्णा ब्रहमपुरी सिड़कुल हरिद्वार में किराए पर अपनी चार बेटियों के साथ रह रही थी। एसएसपी ने बताया कि अपने ही गांव के दीपक नामक युवक के साथ पिछले 04 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही कृष्णा का बीते कुछ समय से अवैध संबंध में शक को लेकर दीपक के साथ झगडा चल रहा था, जिस कारण दीपक अक्सर मारने की धमकी देता था।
घटना के बाद से ही फरार चल रहे नामजद अभियुक्त दीपक ने अपना मोबाईल फोन बन्द कर दिया। जिस कारण से अभियुक्त को दबोचने में पेश आ रही परेशानी के बीच मुखबिरों को सक्रिय करने पर जानकारी मिली कि अभियुक्त एक नया मोबाईल नम्बर प्रयोग कर रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए पुरकाजी, अम्बाला, पानीपत, कुरुक्षेत्र, लुधियाना व पटियाला आदि स्थानों पर लगातार अपना ठिकाना बदल रहे अभियुक्त दीपक पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम कुरडी खेडा चाणचक थाना बिहारीगढ सहारनपुर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह मृतका कृष्णा के साथ करीब 4 साल से ब्रह्मपुरी में रह रहा था। दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे लेकिन कृष्णा ने करीब 15-20 दिन से अभियुक्त दीपक से बातचीत बंद कर दी थी और उसका नम्बर भी ब्लॉक कर दिया था। अभियुक्त को ये शक था कि कृष्णा का संबंध किसी और से भी है और वह अभियुक्त के साथ नहीं रहना चाहती है। जिस कारण से 16 जनवरी को सुबह दीपक, कृष्णा के कमरे में पहुंचा और कृष्णा को फोन दिखाने के लिए कहा। कृष्णा के फोन पर दीपक को दूसरा सिम मिला जिस कारण दोनों में झगड़ा हुआ। उसी दिन रात्रि में अभियुक्त कृष्णा की कंपनी हर्ष प्लसटो के पास पहुंचा और चौकी गैस प्लांट के पीछे दोनों के बीच दोबारा से इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और आरोपित ने कृष्णा को नाली में डालकर उसका सिर नाली में दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *