अंगीठी के धुएं से मां-बेटे की मौत, परिजन में मचा कोहराम

acsident dehradun Latest News Uncategorized

नैनीताल। गेठिया गांव में अंगीठी की धुएं से एक महिला और उसके 2 वर्षीय बेटे की तबीयत खराब हो गई। जिन्हें परिजनों द्वारा आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मां-बेटे ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल के गेठिया गांव में निर्माणाधीन भवन में शनिवार रात दिनेशपुर निवासी राजेंद्र उर्फ राजू अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। जहां अंगीठी में जलते कोयले की गैस से एकाएक उसकी पत्नी और बेटे की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद तत्काल दोनों को इलाज के लिए हल्द्वानी ले जा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मां-बेटे ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर तल्लीताल के एसओ विजय मेहता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों का नाम सारिका (22) और बेटा (2) था। राजू बीते कुछ समय से गेठिया क्षेत्र में रामपुर के किसी व्यवसायिक भवन में चौकीदारी का काम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *