रामकृष्ण मिशन को महंत रविन्द्रपुरी ने दिए पांच लाख इक्यावन हजार

Haridwar Latest News Roorkee social

मिशन ने जरूरतमंद लोगों को बांटी राशन सामग्री
हरिद्वार।
श्री रामकिशन मिशन सेवााश्रम स्वामी विवेकानंद स्मारक परिसर कनखल में रविवार को खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के दूसरे चरण का समापन किया गया। इस अवसर पर जरुरतमंद लोगों को खाद्यान्न किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर सेवा आश्रम में भर्ती मरीजों को फल इत्यादि वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने की।
इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने श्री रामकिशन मिशन ट्रस्ट को पांच लाख इक्यावन हजार रुपए की धनराशि भेंट की। इस अवसर पर स्वामी नित्याशुद्धानंद महाराज ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी को माल, शॉल एवं स्वामी विवेकानंद जी का चित्र भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महंत श्री रविंद्र पुरी ने घोषणा कि गई की भविष्य में जब कभी भी श्री रामकिशन मिशन ट्रस्ट को कोई आवश्यकता होगी तो उनकी आवश्यकता को पूरी करने के लिए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सहयोग से सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर श्री रामकिशन मिशन ट्रस्ट के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने कहा के जब से श्री रामकिशन मिशन ट्रस्ट की स्थापना हुई है तब से पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मुख्य ट्रस्टी रहा है। श्री रामकिशन मिशन ट्रस्ट को स्थापित करने के लिए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी द्वारा उस समय भूमि इत्यादि के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया था। तभी से समय-समय पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी लगातार श्री रामकिशन मिशन ट्रस्ट के साथ निरंतर सहयोग करता रहा है। इस अवसर पर मनसा देवी ट्रस्ट के प्रदीप शर्मा, शिखर पालीवाल, प्रदीप चौधरी, पार्षद सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी दयाधिपान्नद महाराज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *