खाने के लाले पड़ने पर महिला ने खुद पर लगाई आग, झुलसी

Crime dehradun Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

रुड़की। भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोली शाहबुद्दीनपुर गांव में गरीब परिवार की एक महिला ने अपने ऊपर तेल छिड़कर कर आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। आग लगाने का कारण लॉकडाउन के बीच पैसा ना होने और खाने-पीने को लेकर हुई गृह क्लेश बताया जा रहा है।
लॉकडाउन से दैनिक मजदूरों और गरीब-बेसहारा लोगों के सामने रोजी-रोटी का सकंट पैदा हो गया है। हालांकि, शासन-प्रशासन लगातार ऐसे लोगों की मदद का दावा कर रहा है। इसी बीच भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोली शाहबुद्दीनपुर गांव की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यहां एक महिला ने अपने ऊपर तेल छिड़कर आग के हवाले कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। जानकारी के मुताबिक महिला का पति दैनिक मजदूर है। रोज मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण मजदूरी नहीं मिलने और घर में खाने-पीने की दिक्कत होने के कारण पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते महिला ने अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली। महिला को जनदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *