हरिद्वार की मनीषा का भारतीय हॉकी टीम में हुआ चयन

Haridwar Sports

गणेश वैद

हरिद्वार। फिल्म दंगल का एक डायलॉग “हमारी छोरियां किसी छोरों से कम है क्या” इसी तर्ज पर धर्मनगरी हरिद्वार की बेटी श्यामपुर निवासी मनीषा ने भारतीय महिला हॉकी टीम में जगह बनाई है। इससे पहले हरिद्वार की वंदना कटारिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम की तरफ से जिले व प्रदेश का नाम ऊंचा कर चुकी है।

टीम में घोषणा के बाद मनीषा चौहान के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। मनीषा चौहान के पति सेना से रिटायर हैं और मनीषा चौहान ने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद मनीषा चौहान को राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई। जल्द ही भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग खेलने बेल्ज़ियम और इंग्लैंड जाएगी।

बता दें की 1999 में हरिद्वार के श्यामपुर में जन्मी मनीषा चौहान के पिता ज्ञान सिंह हाल ही में बीएसएफ से सेवानिवृत हुए है। मनीषा ने श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर मे शिक्षा के दौरान स्कूल की ओर से हॉकी खेलना शुरु किया था ।

सीबीएसई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और बेस्ट ऑफ प्लेयर ख़िताब जीता। और 2016 में जूनियर वुमन नेशनल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की टीम में कप्तान के रूप मे प्रतिभाग किया। मनीषा , 2018 में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस दिल्ली के लिए चयनित हुई। 2019 में केन्या और बांगला देश में खेलने गई। 2020 में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी और फर्स्ट खेलो इंडिया में प्रतिभाग किया। और 2021 में फर्स्ट हॉकी इंडिया सीनियर वूमन इंटर डिपार्टमेंट नेशनल चेम्पियनशिप् में कप्तान और बेस्ट मिडफील्डर का आवार्ड जीता।

हाल ही में पुणे मे आयोजित 14वी हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चेम्पियनशिप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। जिसमें अच्छे प्रदर्शन के चलते मनीषा ने हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल टीम में जगह बनाई। चयन होने पर मनीषा चौहान के गाँव और विद्यालय में जश्न मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *