किसने कहा, नहीं होने देंगे निगम की भूमि खुदबुर्द, जानिए

Haridwar Latest News Politics Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। मेयर अनीता शर्मा ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ मंगलवार को एक बार फिर से हमला बोलते हुए उन पर निगम के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।
प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मेयर अनीता शर्मा ने कहाकि वे चुनकर मेयर बनीं हैं और जनता ने उन्हें भी वोट देकर मेयर बनाया है। कहाकि संख्या बल के आधार पर भाजपा पार्षद बिना एजेंडे के बोर्ड बैठक में किसी भी प्रस्ताव को पारित करवा रहे हैं। कहाकि निगम की भूमि को वे किसी भी कीमत पर खुर्दबुर्द नहीं होने देंगी। उन्होंने कहाकि केबिनेट मंत्री जनता के साथ छल कर रहे हैं। सोची समझी रणनीति के तहत उन्हें कार्य नहीं करने िदया जा रहा है। कहाकि नए वार्ड में सुविधाओं का अभाव है और सरकार पूरे शहर में भूमिगत बिजली लाईन की सौगात देने की बात कह रही है। कहाकि जो नए वार्ड हैं उन्हें भी अन्य वार्डों की भांति सुविधा मिलनी चाहिए। मेयर ने कहाकि हल्द्वानी निगम को प्रदेश सरकार पैसा दे रही है और हरिद्वार के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है। इस अवसर पर पार्षद अनुज सिंह, आशा सारस्वत, जफर अब्बासी, सोहैल कुरैशी, राजीव भार्गव, मेहरबान, अशोक शर्मा, शाहबुद्दीन, प्रितकमल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *