हाथी की हत्या में शामिल छह आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Crime Haridwar Latest News uttarakhand

हरिद्वार। पुलिस ने हत्या के आरोप पर में छह युवकों को रिमांड पर लिया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक रोहित की उनके मौहल्ले की एक लड़की पर गंदी नजर थी। और वह उस लड़की को परेशान करता था। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा रोहित उर्फ हाथी को मारपीट कर बड़ी गंगा में फेंक दिया।
विदित हो कि 15 मार्च को मोहित पुत्र ब्रह्मपाल निवासी राजीव नगर बस्ती कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह और उसका साथी शुभम व मोहित के साथ अपने घर राजीव नगर ज्वालापुर से काम के सिलसिले में सीसीआर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रोहित उर्फ हाथी ने फोन पर कुछ लोग द्वारा ठोकर नंबर दस पर मारपीट करने की बात कही। सूचना पर जब वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां गोलू, नितेश, शोला, टुन्ना व अन्य 15-20 लोग उसकेे भाई के साथ नदी किनारे मारपीट कर रहे थे। जैसे ही वे रोहित को बचाने के लिए गए तो उन पर भी जानलेवा हमला किया गया। बताया कि तभी उन लोगों ने रोहित उर्फ हाथी को मारकर गंगा नदी में डाल दिया। पुलिस टीम ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की छानबीन में जुट गई।
एसएसपी हरिद्वार ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। और एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी नगर अभय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को मय फोर्स के तैनात किया। साथ मृतक रोहित उर्फ हाथी के शव की तलाश करने के लिए जल पुलिस हरिद्वार व एसडीआरएफ की टीम को देहरादून से बुलवा कर तलाश की गई। किन्तु शव अभी भी बरामद नहीं हुआ। शव की तलाश में सर्च अभियान अभी भी जारी है।
पुलिस ने 16 मार्च को नामजद आरोपियों टुन्ना उर्फ नारायण झा पुत्र गोल्डन झा निवासी ठोकर नंबर 10, शोला उर्फ शोभित पुत्र निवासी ठोकर नंबर 10 को चंडी पुल से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक रोहित उर्फ हाथी उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर गलत नजर रखता था और उसी के चक्कर में मोहल्ले में आता जाता रहता था। उसको वहां आने से कई बार मना किया गया। परंतु वह नहीं माना। 15 मार्च को दोपहर में एक बार फिर वह मोहल्ले में घुस आया। जिस कारण रोहित उर्फ हाथी को मारपीट कर गंगा में फेंक दिया। दोनों आरोपियों की पूछताछ के बाद इस घटना में शामिल नितेश पुत्र गोल्डन झा, गोलू उर्फ तस्लीम खान, लड्डू उर्फ शिवा पुत्र भक्ता, बॉबी पुत्र सूरज, राजू नंगा पुत्र सुशील, जॉनी पुत्र गंगारामबॉबी ओर लड्डू जानते हैं शामिल थे। मंगलवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन रमोला व एसआई पवन डिमरी ने मय फोर्स के चार आरोपियों जॉनी पुत्र गंगाराम निवासी जोगिया मंडी हाल टोकन नंबर 10, राजू उर्फ नंगा पुत्र सुशील निवासी चंडी बस्ती चंडीघाट पुल के नीचे, गोलू उर्फ तस्लीम खान पुत्र नवाब निवासी मोहल्ला कड़च ज्वालापुर, नितीश पुत्र गोल्डन झा निवासी ठोकर नंबर 10 थाना कोतवाली नगर को करीब 11 बजे बैरागी कैम्प से गिरफ्तार कर लिया। सभी छह अभियुक्तों को रिमांड पर लिया गया है। घटना में शामिल बॉबी और लड्डू की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *