सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर नगर पंचायत कलियर ने दरगाह प्रबंधक को भेजा नोटिस

dehradun Haridwar Health Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
कलियर/संवाददाता

बुधवार को दरगाह क्षेत्र में जगह जगह गन्दगी के अम्बार लगे है, जबकि दरगाह क्षेत्र की सफाई व्यवस्था अच्छी हो और जायरीनों को बीमारी आदि परेशानी से न जूझना पड़े, इसके लिए दरगाह में एक सुपरवाइजर एवं दर्जनों सफाई कर्मी तैनात किए गए है, बावजूद इसके दरगाह क्षेत्र में जगह-जगह गन्दगी के ढेर देखे जा सकते है। जिसके चलते नगर पंचायत ने दरगाह प्रबन्धक को स्वच्छ भारत मिशन के नियमों का उल्लंघन तथा उत्तराखण्ड कूड़ा फेकना एवं थूकना अधिनियम में दिए गए प्राविधानों के अंतर्गत दण्डनीय है तथा ग्रीन टिरब्यूनल के आदेशों की अवहेलना मानते हुए नोटिस जारी किया है। उन्होंने साबिर पाक के 2019 के उर्स एवं वर्तमान में अजमेर के मेले से आने वाले जायरीनों के समय व्यवस्था दरुस्त न होने के कारण फैली गंदगी एवं कूड़े का निस्तारण न करने पर भी कड़ी नाराजगी जताई। इस सम्बंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने बताया कि दरगाह प्रबन्धक को पूर्व में मौखिक तौर पर भी कई बार इस सम्बंध में अवगत करा गया था लेकिन अभी तक इस पर दरगाह प्रबन्धक ने कोई अमल नही किया है। इसी कारण नगर पंचायत ने भारत मिशन के नियमो की अवहेलना के तहत नोटिस भेजा है। इस सम्बन्ध में जेएम रुड़की नमामि बंसल ने बताया कि दरगाह क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किया जाएगा और जो शिकायते मिल रही है, उनके सम्बन्ध में दरगाह प्रबन्धक को तलब किया है। इस मामले का संज्ञान लेकर जायरीनों को असुविधा एवं क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में अनिमितताए मिलने पर सम्बंधित अधिकारी पर कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *