मस्जिद में एक साथ नमाज पढ़ने को एकत्र हुए लोग, पुलिस ने लगाई फटकार

Crime dharma Haridwar Latest News Roorkee social

रुड़की। मलकपुर चुंगी स्थित मस्जिद में एकत्र होकर जुमे की नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिस ने फटकार लगाई। पुलिस ने सभी लोगों को चेतावनी देकर वहां से भेज दिया साथ ही अपने घरों में ही रहकर नमाज अता करने की हिदायत दी।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्स बनाये जाने की अपील प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इसको लेकर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है कि एक स्थान पर दो या तीन से अधिक लोग एकत्र होकर पूजा पाठ या जियारत आदि करने से परहेज करें। इसी कड़ी में शुक्रवार को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की सभी मस्जिदों में चेकिंग की। अधिकतर स्थानों पर मस्जिद बंद मिली या फिर एक से दो लोग मिले। इस दौरान मलकपुर चुंगी स्थित मस्जिद में एक साथ आठ से दस लोग एकत्र मिले। पुलिस ने सबको बाहर निकालकर फटकार लगाई और वहां से जाने की हिदायत दी। इसके बाद मस्जिद में दो मौलानाओं ने जुमे की नमाज पढ़ी। पुलिस ने कहा कि कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए सबको सतर्क रहना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है लेकिन फिर भी कई स्थानों पर इसका पालन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने मस्जिद में मौजूद लोगों को फटकार लगाई और चेतावनी देकर घर भेज दिया। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नही है कई बार हिदायत देने के बाद भी लोग नही सुधर रहे हैं अब ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *