फर्जी दस्तावेजों पर ऋण लेकर बैंको को चुना लगाने वाला नटवरलाल आया पुलिस की गिरफ्त में

Crime uttarakhand

फर्जी कागजातों के आधार पर ऋण ले कर बैंको को चुना लगाने वाले एक नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस दो साल से आरोपी की तलाश में जुटी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी रामपुर रोड हल्द्वानी व यूको बैंक रुद्रपुर, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा गदरपुर से फर्जी तरीके से ऋण लिया था। दूसरे की जमीन पर फर्जी कागज तैयार कर बैंक से ऋण लेने के मामले में दिनेशपुर थाना पुलिस ने साल 2021 से फरार चल रहे एक नटवरलाल को गिरफ्तार किया है।

आरोपी द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर पीडि़त की जमीन पर दो बैंकों और एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से ऋण लिया गया था। मामले में महेश शिकारी निवासी वार्ड- 5 दिनेशपुर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया था कि साल 2017 में ग्राम अंडखेड़ा तहसील, गदरपुर जिला उधम सिंह नगर के खाता संख्या 7 खसरा नंबर -94 रकवा 512 वर्ग फीट जमीन दलजीत सिंह निवासी ग्राम दुर्गापुर नं-2 थाना दिनेशपुर से खरीदी। जमीन खरीदने के बाद उसके द्वारा उक्त जमीन पर आवास बनाया गया।

यही नहीं जमीन को मनोज मंडल निवासी ग्राम बसंतीपुर, थाना दिनेशपुर, जिला उधम सिंह नगर से भी क्रय किया था। साल 2020 में श्रीराम फाइनेंस कंपनी रामपुर रोड हल्द्वानी व यूको बैंक रुद्रपुर, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा गदरपुर के अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा उक्त क्रय किये गये भूखंड मकान में ताला लगा दिया। जब उसके द्वारा जानकारी ली तो पता चला कि मनोज मंडल के द्वारा विक्रय किये गये उक्त भूखंड के फर्जी रजिस्ट्री पेपर व अन्य कागजात बनाकर उक्त बैंकों से ऋण लिया गया था। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *