कुख्यात चीनू पंडित ने टिहरी जेल के अधिकारी से जताया जान का खतरा

big braking Contact Us Crime dehradun Haridwar Latest News mumbai political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
टिहरी जेल में बंद कुख्यात चीनू पंडित ने जेल के एक अधिकारी से अपनी जान को खतरा बताया है। चीनू की ओर से शिकायत उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के साथ ही मुख्यमंत्री उत्तराखंड, मानवाधिकार देहरादून, मुख्य सचिव उत्तराखंड, जेल आईजी समेत तमाम अधिकारियों को भेजी है।
15 अप्रैल को कुख्यात चीनू पंडित द्वारा मानव अधिकार आयोग को भेजी गई शिकायत में बताया गया कि वह टिहरी जेल में बंद है। उक्त जेल का एक अधिकारी विपक्षी पार्टी से मिला हुआ है और उसकी किसी भी समय हत्या करवा सकते हैं। कुख्यात चीनू का आरोप है कि जेल अधीक्षक उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। साथ ही दबाब भी बनाते हैं कि वह सुनील राठी के साथ फैंसला कर लें और जब वह छुट्टी पर जाएंगे तो राठी की मां से उसकी बात करवा देंगे।
चीनू के अनुसार विगत 26 मार्च को जब जिला कारागार में एसडीएम निरीक्षण के लिए आए थे, तो उसने खतरे की आशंका जताते हुए एसडीएम से भी उक्त अधिकारी की शिकायत की थी। आरोप है कि शिकायत से नाराज उक्त अधिकारी ने रात में आकर बैरक में उसे धमकाया था। चीनू के अनुसार वह कई बार मांग कर चुका है कि उसे अलग बैरक में रखा जाए लेकिन उसे जिस बैरक में रखा हुआ है। वहां कुछ बंदी सजा वाले हैं और यह बंदी काफी समय से जिला टिहरी जेल में ही बंद है और विपक्षी पार्टी सुनील राठी व प्रार्थी पर हुए हमले के आरोपी हैं। चीनू के अनुसार उसने कई बार अलग बैरक में रखे जाने की मांग की, जिसमें उसके विश्वसनीय कैदी बन्द है और वह किसी गैंग से ताल्लुक नही रखते। चीनू पंडित द्वारा शिकायत की प्रति मुख्यमंत्री उत्तराखंड, मानव अधिकार, मुख्य सचिव उत्तराखंड, राज्यपाल, जेल आईजी और डीएम टिहरी को भी भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *