दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
द हैरिटेज ग्लोबल एकेडमी इकबालपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत एक राज्य को दूसरे राज्य से जोड़ने की दिशा में शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। साथ ही कहा कि बुधवार को इसी क्रम में सीएसआर एक्टिविटी के माध्यम से द हैरिटेज ग्लोबल एकेडमी इकबालपुर में स्कूली बच्चों के लिए कन्नड़ भाषा की कक्षाएं शुरू की गई। जिससे बच्चों को एक ओर भाषा का ज्ञान अर्जित करने का मौका मिलेगा, तभी पीएम मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार होगा और बच्चों को भी दूसरे प्रदेश की राजभाषा सीखने का मौका मिलेगा। साथ ही कहा कि स्कूली बच्चों के लिए यह विषय बेहद रोचक रहेगा। जो निरंतर जारी रहेगा। साथ ही कहा कि इस अभियान के तहत बच्चों के पठन पाठन में भी सुधार आएगा। ठाकुर संजय सिंह ने सीएसआर एक्टिविटी के लिए कम्पनी का आभार जताया और कहा कि जो उत्साह उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के लिए दिखाया, वास्तव में वह सराहनीय है। ठाकुर संजय सिंह ने सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत ईबीएसबी के तहत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों पर हर्ष जताया। इस मौके पर गुरुमूर्ति, धनुष, प्रकाश पपने, गोविंद बालियान मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीण चौधरी समेत प्रिंसिपल व समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।