पेपर लीक प्रकरण:60 आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट;पूरी लिस्ट जारी

Crime Education Haridwar

हरिद्वार। पटवारी पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार ने अब तक जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी संजीव चतुर्वेदी सहित 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं 40 अभ्यर्थियों को कानूनी नोटिस देने के पश्चात विवेचना आगे बढ़ाते हुए कुल 60 आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किए हैं।

पटवारी, लेखपाल परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के तथ्य सामने आने पर एसआईटी उत्तराखण्ड की तहरीर पर थाना कनखल में 12 जनवरी 2023 को मुकदमा दर्ज करते हुए राज्य लोक सेवा आयोग,उत्तराखण्ड के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी सहित 07 अभियुक्तों को नामजद किया गया था।

इस गंभीर प्रकरण में एसआईटी उत्तराखण्ड से पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के आदेश पर विवेचना एसआईटी हरिद्वार को मिलने पर एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में एसआईटी हरिद्वार ने पूरे प्रकरण में परत-दर-परत काम करते हुए मेहनती परीक्षार्थियों की आशाओं को सार्थक करते हुए प्रकाश में आए सभी अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की।

विवेचना के दौरान टीम ने हर साक्ष्य पर गहरी नजर बनाए रखते हुए अभियुक्तों द्वारा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रयुक्त किए गए स्थानों व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज, खरीदे गए प्रिंटर एवं उनकी खरीददारी से सम्बन्धित वीडियो फुटेज, इस दौरान प्रयुक्त मोबाइल फोन सहित अभ्यर्थियों से लिए गए ब्लैंक चौक, शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं लाखों की नगदी भी बरामद की।

कुल 20 अभियुक्तों के विरुद्ध प्रेषित आरोप पत्र का विवरण

संजीव चतुर्वेदी अनुभाग अधिकारी अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग, रितु चतुर्वेदी निवासी हरिद्वार, सोनू उर्फ खड़कू निवासी सहारनपुर, दीपक निवासी खानपुर हरिद्वार, सौरभ प्रजापति निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, सुरेश उर्फ मन्तो निवासी सहारपुर यूपी, धर्मेंद्र निवासी बुग्गावाला हरिद्वार, देवी सिंह निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश, मनीष निवासी गणेशपुर रुडकी, प्रमोद निवासी लक्सर हरिद्वार, राजपाल निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश, संजीव दूबे निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अभयराम निवासी लक्सर, हरिद्वार, अनुराग पाण्डेय निवासी बलिया उत्तर प्रदेश, डेविड निवासी लक्सर हरिद्वार
सुधीर निवासी मंगलौर हरिद्वार, सतवीर, अंकुश निवासी पथरी हरिद्वार, संजय धारीवाल भाजपा नेता निवासी मंगलौर, हरिद्वार, रामकुमार निवासी लक्सर हरिद्वार के विरुद्व चार्जसीट प्रेषित की है।

40 अभ्यर्थियों जिनके विरुद्ध चार्जशीट प्रेषित की गई है
सन्दीप कुमार निवासी सहारनपुर उ.प्र., अमित निवासी सहारनपुर उ.प्र., मीनू निवासी सहारनपुर, उ.प्र., अनुराधा निवासी सहारनपुर, उ.प्र., निशा निवासी सहारनपुर, उ.प्र.,कु. डिम्पल निवासी पथरी, हरिद्वार, नितेश निवासी पथरी, हरिद्वार, अमित कुमार निवासी पथरी, हरिद्वार, राहुल निवासी लक्सर हरिद्वार, सचिन निवासी लक्सर, हरिद्वार, नितिन कुमार निवासी पथरी हरिद्वार, चांदवीर निवासी मंगलौर हरिद्वार, अजय कुमार निवासी लक्सर हरिद्वार, पार्थ चौधरी निवासी लक्सर हरिद्वार, शाहरुख निवासी लक्सर हरिद्वार, विपिन कुमार निवासी लक्सर हरिद्वार, मनोज वर्मा निवासी लक्सर, हरिद्वार, विशाल कुमार निवासी खानपुर, हरिद्वार, अर्जुन कुमार निवासी मंगलौर हरिद्वार, राजकुमार निवासी लक्सर, हरिद्वार, अजय कुमार निवासी मंगलौर हरिद्वार, आदित्य परमा निवासी झबरेड़ा हरिद्वार, चन्द्र शेखर निवासी खानपुर, हरिद्वार, दीपक कुमार निवासी खानपुर, हरिद्वार, सौरव सैनी निवासी कलियर, हरिद्वार, कमलेश जोशी निवासी लोहाघाट, चम्पावत, विनित कुमार निवासी भगवानपुर, हरिद्वार, अंकित निवासी झबरेड़ा, हरिद्वार, सोबित कुमार निवासी झबरेड़ा, हरिद्वार, दीपक कुमार निवासी भगवानपुर, हरिद्वार, राहुल सैनी निवासी पथरी, हरिद्वार, दीपक कश्यप निवासी गंगनहर, हरिद्वार, सूरज लोधी निवासी डोईवाला, देहरादून, जोनी सिंह बकरवाल निवासी पथरी, हरिद्वार, पोन्टू निवासी बहादराबाद, हरिद्वार, अजय कुमार निवासी पथरी, हरिद्वार, पंकज कुमार निवासी मंगलौर हरिद्वार, नीरज कुमार निवासी खानपुर, हरिद्वार, विक्की कुमार निवासी लक्सर, हरिद्वार व अंकुश निवासी मगंलौर हरिद्वार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *