अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को चोरी की 12 बाइक बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस तीन फरार चोरों की तलाश में सरगर्मी से जुटी है।
बता दें कि एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इसी क्रम में लंढौरा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बाइक चोर गिरोह हरिद्वार जिले की अलग-अलग जगह से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। लंढौरा पुलिस ने ऐरा कंपनी के खंडहर में तब्दील हो चुके कमरे से चोरी की आठ बाइक बरामद की हैं। पुलिस फिलहाल पकड़े गए चोरों से और भी पूछताछ करने में जुटी हैं। इस गिरोह का सरगना थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद निवासी शादाब पुत्र शमशाद बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है। जो रूडकी में पहले भी दुकान में चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने मंगलौर कोतवाली में वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो पूरे जनपद में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से एक दर्जन चोरी बाइक बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों के गिरोह के तीन साथी अभी फरार हैं। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही झबरेड़ा पुलिस ने भी एक आरोपी ढंडेरा निवासी वाहन चोर हयात पुत्र सलीम को गिरफ्तार किया है जिसके पास से तीन चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। मंगलौर और झबरेड़ा पुलिस को इस कार्य के लिए ढाई-ढाई हजार के नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *