बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। हत्या के केस में पैरोल पर बाहर आए बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस बदमाश से पूछताछ में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात बहादराबाद पुलिस चैकिंग पर थी। इसी दौरान रानीपुर झाल की तरफ दो व्यक्ति दिखाई दिए। जिनमें से एक व्यक्ति ने पुलिस को अपनी ओर आते देखकर अचानक फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल व्यक्ति के पास से पुलिस को एक तमंचा देसी 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में घायल की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत पुत्र रामपाल (40 वर्ष) निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी थाना बहु अकबरपुर जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई। जो वर्ष 2007 में एक मर्डर केस में रोहतक जेल चला गया था, जिसे बाद में उम्र कैद की सजा हुई। बदमाश ने बताया कि सितंबर 2023 में वह 21 दिन की पैरोल पर छूटकर आया था और तभी से गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हरिद्वार के दौलतपुर गांव में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में जुटी है।