तस्करी के लिए जा रहे गोवंश को पुलिस ने कराया मुक्त, दो दबोचे, एक फरार

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

झबरेड़ा/संवाददाता
झबरडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोकशी के लिए ले जाये जा रहे दो छोटे हाथी में गौवंश को बरामद करते हुए दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ गोवंश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। साथ ही पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम लाठरदेवा शेख में नौशाद अपने साथियों के साथ डेयरी की आड़ में कुछ गोवंश को छोटे हाथी में भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे थे, सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया और बताए गए स्थान पर टीम मौके पर पहुंची ओर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने वाहन संख्या यूके-17-सीए-2686 व यूके-17-सीए 2813 छोटे हाथी में आरोपी प्रमिन्द्र पुत्र रामदास निवासी लाठरदेवा शेख, नोशाद पुत्र इदरीश निवासी अकबरपुर झोझा अपने साथी नदीम पुत्र छोटा के साथ लाठरदेवा शेख़ से छोटे हाथी में उपरोक्त गौवंश को क्रूर तरीके से भरकर गौकशी के लिए ले जा रहे थे। तभी पुलिस ने प्रमिन्द्र व नोशाद को छोटे हाथी के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि नदीम मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दोनों छोटे हाथी से दो जिंदा गोवंश को मुक्त कराया। साथ ही उनके कब्जे से रस्सियों के टुकड़े भी बरामद किये। अभियुक्त नदीम की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 276/20 धारा 2/6/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया। पकड़े गए युवकों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, दरोगा सुनील रमोला, मनीष सिंह नेगी व कॉन्स्टेबल नूरहसन, मोहित खंतवाल, रणवीर सिंह व अंजली शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *