पांच तारीख ज्योतिष में शुभ, इस कारण चुना भूमिपूजन का दिनः मिश्रपुरी

dharma Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिसने देश की छवि बदलकर रख दी है। बात चाहे धारा 370 की हो या फिर राम मंदिर निर्माण की सभी ऐतिहासिक फैसले मोदी सरकार के कार्यकाल में ही हुए हैं। आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इससे पहले 5 अगस्त 2019 को ही धारा 370 को हटाया गया था।
ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी का कहना है कि 5 तारीख काफी शुभ तारीख मानी जाती है। इस तारीख में किया गया कोई भी कार्य हमेशा सफल होता है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई सलाहकार ज्योतिषाचार्य होगा जो उन्हें सलाह देता होगा। इसलिए मोदी 5 तारीख का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने 5 अगस्त को ही धारा 370 हटाई थी और अब 5 अगस्त को ही राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम है। ज्योतिष में 5 अंक काफी शुभ माना जाता है और इस दिन जो भी मनुष्य जन्म लेता है वह अपने आप में खास व्यक्ति होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *