गौरवमयी इतिहास है हिंदी पत्रकारिता काः स्वामी अवधेशानंद

Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

राज्य सरकार पत्रकार हितों के प्रति संवेदनशीलः कौशिक
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी का ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन
हरिद्वार।
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का गौरवमयी इतिहास है। पत्रकारों ने हर दौर में चुनौतियों का सामना करते हुए जिस तरह से कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने काम को अंजाम दिया वह सराहनीय है। मौजूदा दौर में भी कोरोना संक्रमण के बीच जिस तरह से पत्रकार विपरीत परिस्थितियों को भी काम के अवसर के रूप में बदलते हुए लोगों तक तथ्यात्मक खबरें पहुंचा रहे हैं वह सराहनीय है।
स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज प्रेस क्लब की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज का दौर प्रिंट मीडिया से निकलकर इलेक्ट्रॉनिक और उससे भी आगे सोशल मीडिया तक पहुंचा है। प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर में सोशल मीडिया पर अनुशासन थोड़ा कम दिखाई देता है। उन्होंने खबरों के प्रति विविधता, तथ्यपरकता और विश्वसनीयता बनाए रखने की बात कही। उन्होंने पत्रकारों का आह्वान किया कि वे राष्ट्र और समाज के हित में अपने प्रयास जारी रखें। आयोजन के लिए आयोजकों को उन्होंने साधूवाद दिया।
विशिष्ट अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि पत्रकारिता हमेशा जागरूकता के लिए अपनी भूमिका निभाती रही है। चाहे कोई भी दौर हो हमारे पत्रकारों ने हमेशा अपने दायित्वों को बखूबी निभाया। विश्वसनीयता की प्रतिष्ठा का ही परिणाम है कि हिंदी पत्रकारिता के पाठकों की संख्या करोड़ों में है। उन्होंने राज्य के विकास में पत्रकारों से योगदान देने का आग्रह किया। मौजूदा दौर में भी जिस तरह से कोरोना की चुनौती पूरे विश्व को प्रभावित कर रही है ऐसे में पत्रकारों ने अग्रणी भूमिका निभाकर बहुत सराहनीय कार्य किया है। एन्होंने राज्य सरकार को पत्रकार हितों के प्रति संवेदनशील बताया। उन्होंने हरिद्वार प्रेस क्लब की पत्रकारिता
की मुक्त कंठ से सराहना की और सभी के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ शिवशंकर जायसवाल और प्रो.पीएस चौहान ने पत्रकारिता के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि नई पीढ़ी इस गौरवमयी इतिहास से प्रेरणा लेगी।
वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला और डॉ. सुशील उपाध्याय ने भी मौजूदा दौर में पत्रकारिता की चुनौतियां और उनसे सबक लेते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी। तिब्बत की निर्वासित सरकार के उपसभापति धर्मगुरु दलाई लामा के करीबी रहे आचार्य येसी ने भी अपना संदेश भेजकर पत्रकारिता की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने पत्रकारिता के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। चुनाव अधिकारी आदेश त्यागी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रेस क्लब के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बृजेंद्र हर्ष, अविक्षित रमन, दीपक नौटियाल, बालकृष्ण शास्त्री, रामेश्वर दयाल शर्मा, त्रिलोकचंद भट्ट, अमित शर्मा, संजय आर्य, सुनील दत्त पांडे, प्रवीण झा, धर्मेंद्र चौधरी, मुदित अग्रवाल, राहुल वर्मा, रुपेश वालिया, विकास चौहान, अश्विनी अरोड़ा, राजकुमार, देवेंद्र शर्मा, मनोज रावत, सुदेश आर्य, नरेश दीवान शैली, शिवा अगवाल, लव शर्मा, राधिका नागरथ, मेहताब आलम, आफताब खान समेत कई पत्रकारों ने विचार रखे। संचालन और आभार ज्ञापन क्लब के महासचिव महेश पारीक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *