चतुर्थ श्रेणी चिकित्सा कर्मचारियों ने किया मांगांे को लेकर प्रदर्शन

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में कर्मचारियों ने काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, जिला मंत्री राकेश भंवर, उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल, मंत्री जयनारायण सिंह ने कहा कि प्रथम चरण में 14 से 19 जुलाई को काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जब तक पदोन्नति, कर्मचारियों को उद्यान विभाग के माली की भांति टेक्निकल नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदेश महामंत्री सुनील अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, उपशाखा अध्यक्ष राकेश चंद्र, मंत्री आशुतोष गैरोला, संरक्षक जीत सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को पौष्टिक आहार भत्ता, एक माह का मानदेय, जोखिम भत्ता दिया जाना न्यायोचित होगा। जल्द वार्ता और ठोस कार्यवाही न होने की दशा में आंदोलन उग्र किया जा सकता है।
प्रर्दशन करने वालों में शिवनारायण सिंह, छत्रपाल सिंह, दीपक, विनोद, मोहित मनोचा, राजेन्द्र तेश्वर, आशुतोष गैरोला राकेश अरुण, शीशपाल, मूलचंद चौधरी, सचिन,राकेश, मनोज पोखरियाल, कमल, कामेंद्र, अशोक, दीपक, दिलबर सिंह सत्कारी, नाथी, उमेश, प्रवीण, महेश कुमार, दिनेश नोटियाल, दुर्गा, धर्म सिंह, बद्री प्रसाद,ताजबर सिंह खुशाल मणि, अजय रानी, संतोष, सुदेश, अनिता, ममता, विमलेश, कुसुम, बाला रानी, मिथलेश शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *