डीएफओ के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मचारी

Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के बैनर तले सभी कर्मचारियों ने डीएफओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए। एक सप्ताह पूर्व चार्ज संभालने वाले डीएफओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी उनके ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं।
कर्मचारियों ने दो दिन के अंदर डीएफओ का ट्रांसफर ना किए जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि नए डीएफओ विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की तुलना वन्य जीव जानवरों से भी कर रहे हैं। सभी कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हैं और सब पर रिश्वतखोर और खनन माफिया से मिलीभगत के आरोप भी लगा रहे हैं। इन सबको लेकर सभी कर्मचारी काम छोड़ कर धरने पर बैठ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *