ननकाना साहिब की घटना से सिखों में रोष, किया प्रदर्शन

Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। पाकिस्तान के ननकाना साहब गुरुद्वारे पर पाकिस्तान कट्टरपंथियों द्वारा किए गए की निंदा का दौर तीर्थनगरी में जारी है। घटना के बाद शनिवार को निर्मल अखाड़े के संतों ने प्रदर्शन कर जहां घटना की निंदा की वहीं रविवार को सिख समाज से जुड़े सैंकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर पाक में हुए इस घृणित कार्य की निंदा की।
रविवार को भेल सेक्टर दो स्थित गुरूद्वारे में दसवें गुरू गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव को मनाने के उपरांत सिख समाज के लोगों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए सरदार अवतार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान मेें जिस प्रकार की हरकत हुई है वह बहुत शर्मनाक है। इस घटना के बाद से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं और उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। कहाकि पाकिस्तान सरकार को उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। उपद्रवी माफी मांगकर बचना चाह रहे हैं। कहाकि ननकाना साहब सिखों का पवित्र स्थान है और वहां पर हुई घटना से पूरे विश्व के सिखों में भारी रोष है। डा. करतार सिंह ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं भईचारे को समाप्त करती हंै। उन्होंने कहाकि केन्द्र सरकार और पाक सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। इस अवसर पर अमनदीप सिंह, सतनाम सिंह, अनूप सिद्धू, जसविंदर सिंह बराड, हरभजन सिंह बाजवा, उदित सिंह, सर्बजीत सिंह, साहिब सिंह, हरप्रीत सिंह, बलप्रीत सिंह, जोबनप्रीत सिंह, मनकीरत सिंह, कार्तिक शर्मा, गुरजिंदर सिंह, समर्थ, गुरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, मनकीरत सिंह, भूपेन्दर सिंह, जसवंत सिंह, सुखदेव सिंह, अर्जुन सिंह, अमर सिंह, टेक सिंह, राजेन्दर सिंह आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *