जनसमस्याओं का प्राथमिकता के होगा निवारण, चुनावी उद्घाटन अवसर पर बोले गौरव गोयल

Roorkee

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

रुड़की। नगर निगम का निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नगर के समाजसेवी गौरव गोयल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन साकेत में पूजा-अर्चना कर विधि विधान के साथ आरंभ किया गया। आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने उद्घाटन पूर्व कार्यालय में पूजा-अर्चना कराई तथा परमपिता ईश्वर से प्रार्थना कर अपना आशीर्वाद दिया। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे समाजसेवी जगदीश मेहंदीरत्ता, शकील अहमद, सुरेश चंद्र अग्रवाल, गुलशन अनेजा, दिनेश शर्मा, सईद कादरी, विरेंद्र गुप्ता, मुमताज अब्बास नकवी, डॉ. नदीम आलम आदि ने अपने संबोधन में कहा कि गौरव गोयल साफ एवं ईमानदार छवि के व्यक्ति है तथा लंबे समय से नगर की जनता एवं असहाय लोगों की भरपूर मदद करते आ रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि गौरव गोयल नगर के लिए एक ऐसा हीरा है रुड़की नगर का प्रतिनिधित्व करने के लिए सबसे योग्य है। उन्होंने उद्घाटन कार्यालय में आए हजारों की संख्या में लोगों का आहवान किया कि वह नगर की समस्याओं के निराकरण तथा यहां के लोगों के हित के लिए गौरव गोयल के पक्ष में मतदान करें तथा नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नगर के युवा समाजसेवी गौरव गोयल ने भावुक शब्दों में कहा कि उनका जीवन हमेशा गरीबों के लिए समर्पित रहा है और अगर उन्हें जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो वह अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में नगर का चहुंमुखी विकास कराएंगे तथा जनता की हर समस्या के निराकरण के लिए उनके दरवाजे हर समय खुले रहेंगे। कार्यालय उद्घाटन पर उमड़ी भारी भीड़ का असीम प्यार देख उनकी आंखें नम हो गई तथा उन्होंने सभी का भावनात्मक अंदाज में आभार व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी का वरिष्ठ नेता जितेंद्र मलिक, उत्तराखंड क्रांति दल दल के जिलाध्यक्ष नितेश तिवारी, राष्ट्रीय परिवार एकता के अध्यक्ष हैदर जैदी तथा भाकियू अंबावत के वरिष्ठ नेता समीर त्यागी ने चुनाव कार्यालय सभा में आकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंच उन्हें अपना समर्थन दिया। इस अवसर आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री, नरेश राजवंशी, हाजी मोहम्मद इरशाद, जगमोहन पाहवा, शकील अहमद, मास्टर मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद निसार, उमेश प्रधान, अंकुश पंडित, संजय बजरंगी, हिमांशु सैनी, कालूराम सैनी, विवेक राजपूत, आशु सैनी, अनीस अहमद, जहांगीर अहमद, मास्टर गयूर आलम, इसरार बीडीसी, मोहम्मद मजीद, इंतजार अहमद, रईस अहमद, जुबेर आलम, प्रशांत अग्रवाल, राजेश मनचंदा, गोविंद नेगी, अनुज अग्रवाल, राव मशरूर, नवेद अहमद, सलीम कुरेशी, चौधरी महिपाल सिंह, सुखपाल गोयल, सलमान कुरेशी, शाहिद, नूर आलम अंसारी, इमरान देशभक्त समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *