रेलवे की स्थायी समिति की सदस्यों ने किया मंशा देवी पर्वत का मुआयना

big braking Haridwar Latest News Politics social

हरिद्वार। रेलवे स्थाई समिति के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के नेतृत्व में 21 सदस्यीय समिति का दल शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचा। यहां उन्होंने सबसे पहले गंगा स्नान किया, उसके बाद सभी सदस्य मां मनसा देवी मंदिर पहुंचे, वहां उन्होंने मनसा देवी के दर्शन कर मां मनसा का आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने सभी सांसदों का स्वागत किया। उत्तराखंड दौरे पर आई रेलवे की यह स्थाई समिति प्रदेश में तीन दिन रहेगी। समिति विभिन क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए, उत्तर पूर्व रेलवे के जीएम के साथ बैठक करेगी। इसके साथ ही रेल संबंधी योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।
संसदीय समिति ने जगह-जगह पहाड़ को देखा व पहाड़ के ट्रीटमेंट की परिकल्पना की। समिति दिल्ली पहुंचकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। ज्ञात रहे कि हरिद्वार में रेलवे सुरंग पर पहाड़ के कमजोर होने के कारण रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य लंबे समय से अटका हुआ है।

रेलवे की स्थाई समिति रेल योजनाओं की समीक्षा करने आई है। समिति के चैयरमैन राधामोहन सिंह ने कहा कि फिलहाल समिति भ्रमण पर है। भ्रमण के दौरान जो भी अनियमिताएं उन्हें दिख रही हैं, उनके बारे में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
हरिद्वार पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में उपाध्यक्ष विकास तिवारी, राजेश शर्मा, तरुण नैय्यर, लव शर्मा, रश्मि चौहान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने समिति सदस्यों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *