डीपीएस दौलतपुर के बच्चों ने बनाईं विभिन्न राखियां

Haridwar Latest News Roorkee social

कविता वाचन गतिविधि का भी आयोजन
हरिद्वार।
डीपीएस दौलतपुर के छात्रों ने ऑनलाइन ‘राखी मेकिंग एक्टिविटी’ के तहत तरह-तरह की राखियां बनाकर रक्षाबंधन का महत्व बताया। वहीं कक्षा दो के छात्रों के लिए आयोजित हिंदी कविता पाठ गतिविधि के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
राखी मेकिंग के अंतर्गत बच्चों ने कई तरह की आकर्षक राखियां तैयार कर वह्ट्सएप गु्रप पर साझा की। साथ ही वीडियो संदेश के जरिए रक्षाबंधन का महत्व बताया। कक्षा प्रेप के नन्हें-मुन्नों के लिए आयोजित इस गतिविधि में बहनों ने भाई के प्रेम को गाने के माध्यम से भी व्यक्त किया।
वहीं दूसरी ओर कक्षा दो के छात्रों के लिए आयोजित हिंदी कविता पाठ गतिविधि के जरिए भी बच्चों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। गतिविधि में छात्रों ने जहां गुरु के महत्व को प्रतिपादित किया वहीं, कविता के जरिए देशप्रेम भी जताया। कविता के जरिए मां की ममता भी प्रदर्शित की गई। निरंतर बढ़ रहे पर्यावरणीय संकट को भी छात्रों ने कविता के जरिए उजागर कर पौधारोपण का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए इसे भाई-बहन के प्रेम का पवित्र पर्व बताया। उन्होंने कहा कि त्योहार हमें मिलजुलकर रहने के साथ-साथ अनेकता में एकता का संदेश भी देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *