निरंजनी अखाड़े के रमता पंचों के नगर प्रवेश पर मेला अधिकारी ने किया संतों का अभिनंदन

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज श्री निरंजनी पंचायती आखाड़े के एसएमजेएन पीजी काॅलेज में बने छावनी में रमता पंचों के नगर प्रवेश करने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मेलाधिकारी दीपक रावत एवं अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने रमता पंचों के नगर प्रवेश शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि, सचिव महन्त रविन्द्रपुरी सहित अन्य सन्तों का काॅलेज गेट पर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक तरह से आज मेले की शुरूआत हो गयी है और ऐसा एहसास भी साफ-साफ दिख रहा है। विश्वास करते हैं कि बहुत ही सुन्दर, सुरक्षित, भव्य, दिव्य महाकुम्भ का मेला हरिद्वार में देखने को मिलेगा।
दीपक रावत ने कहा कि कुम्भ मेला प्रशासन पूरी तरह से दिव्य एवं भव्य कुम्भ के आयोजन को पूरी तरह से तैयार है। साधु-सन्तों के आशीर्वाद से कुम्भ का आयोजन पूर्ण रूप से सफल एवं सुरक्षित होगा।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि ने कहा कि आज पंचायती आखाड़ा श्रीनिरंजनी का नगर प्रवेश हुआ है। नगर प्रवेश का मतलब यह है कि जो साधु-संत एवं महात्मा पूरे भारतवर्ष में सनातन धर्म का प्रचार करते रहते हैं, जब कुभ आता है, तो ये इकट्ठा होकर नगर प्रवेश करते हैं। उन्होंने कहा कि आखाड़े का आज से महाकुम्भ मेले का शुभारम्भ हो गया है। तीन मार्च को यहां से विधिवत पेशवाई शोभा यात्रा के माध्यम से पंचायती आखाड़ा श्रीनिरंजनी मेला छावनी में प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी परम्परा है कि जब नगर प्रवेश होता है, तो मेलाधिकारी आदि उपस्थित होकर सन्त-महात्माआंे का स्वागत कर परम्पराओं का निर्वहन करते हैं।
श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव महन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि आज अखाड़े के रमता पंच शोभा यात्रा के रूप में अखाड़ा परिसर से तुलसी चैक देवपुरा होते हुये एसएमजेएन काॅलेज में बने छावनी में पहुंचे हैं, वे यहां महाकुम्भ की शोभा को बढ़ायेंगे।
इस अवसर पर श्रीमहन्त मनीष भारती, श्रीमहन्त राधेगिरि, श्रीमहन्त धर्मराज भारती, महन्त राम रत्न गिरि, महन्त रविपुरी, कारोबारी बलवीर पुरी, अनिल शर्मा सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *