दहेज में कार देने से किया इंकार तो तोड़ दिया रिश्ता

big braking Crime Latest News uttarakhand

दहेज में कार न मिलने पर दूल्हे ने रिश्ता तोड़ दिया। पीडि़त परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे व उसके परिजनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला देवभूमि उत्तराखण्ड के हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहाकि उनकी बेटी का निकाह शहर के ही आजादनगर निवासी अकील अहमद के बेटे से नवम्बर 2021 में तय हुआ था। सगाई की रस्म में करीब ढ़ाई लाख रुपये खर्च हुए। इसके साथ ही साढ़े सात लाख रुपये उपहार आदि में खर्च किए गए। इस बीच निकाह की तारीख तय होनी थी। निकाह की तारीख नजदीक आते देख दूल्हे पक्ष के लोगों ने कार की डिमांड कर दी। डिमाड पूरी करने में असमर्थता जताने पर दूल्हे पक्ष ने रिश्ते से इंकार कर दिया।


लड़की के पिता ने रिश्ता टूटने से परेशान होकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर अकील अहमद, वसीम अहमद व नसीम के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *