पुलिस ने घर से भागकर हरिद्वार पहुंचे बच्चे को परिवार से मिलाया

Crime Haridwar Latest News social

पांच माह बाद बच्चे के वापस मिलने पर भावुक दिखा पूरा परिवार


हरिद्वार।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जनपदों में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत हरिद्वार पुलिस लगातार बेसहारा बच्चों के सहारा देकर उनके परिवार तक वापस पहुंचाने का काम कर रही है। प्रयासों के तहत हरिद्वार पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम ने एक और बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया। जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र से 21 अक्टूबर को एक 13 वर्षीय बालक को रेस्क्यू किया गया था, जिसने अपना नाम राज पुत्र स्व. जगदीश निवासी पक्की खजूरी दिल्ली बताया। बच्चा दो दिन पूर्व रेल द्वारा अपने घर से बिना बताए हरिद्वार आ गया था। बालक को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर राजकीय बालगृह हरिद्वार में संरक्षण दिलवाया गया था।


बच्चे के परिजनों को तलाशने के लिए रेस्क्यू वाले दिन से ही पुलिस प्रयास कर रही थी। आखिरकार ऑपरेशन स्माइल टीम ने साढ़े तीन पुस्ता सोनिया बिहार गली नंबर 6 दिल्ली से बच्चे की माता श्रीमती पूजा को खोजने में कामयाबी हासिल की। बच्चे की मां से बातचीत में पता चला कि उनका बेटा राज 8 मई 2023 से घर से बिना बताए कहीं चला गया था। काफी खोजने पर भी सफलता न मिलने पर परिवार ने थाना सोनिया बिहार दिल्ली में मुकद्मा पंजीकृत करवाया गया था। बच्चे के जाने के बाद परिवार के सदस्य परेशान थे और बच्चे की मां की तबीयत भी लगातार खराब रहने लगी।


ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार ने गुमशुदा बच्चे के माता-पिता को आज राजकीय बाल गृह रोशनाबाद हरिद्वार में उनके बेटे से मिलवाया। लगभग 5 माह बाद अपने बेटे राज को देखते ही उसके परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू झलक आए। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *