मां गंगा की पूजा कर यात्रा का प्रतीकात्मक शुभारम्भ किया

dehradun Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। उत्तराखंड चारधाम यात्रा का शुभारंभ करते हुए प्रतिकात्क रूप से टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसो. सूमो यूनियन, टैक्सी यूनियन, ट्रेवल व्यवसाय, टूर ऑपरेटर यात्रा से जुड़े संबंधित सभी व्यापारी प्रतिनिधियों ने टैक्सी- मैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा के संयोजन में बिरला चौक स्थित मकरवाहिनी, मंदिर के बाहर विधिवत रूप से मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान कोविड 19 के दृष्टिगत सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया। चारधाम यात्रा से संबंधित व्यापारियों ने मां गंगा मंदिर तक पूजा सामग्री के साथ कलश यात्रा निकालकर बिरला घाट पर विधिवत रूप पण्डित सोनू शर्मा के संयोजन में द्वारा मां गंगा की पूजा अर्चना की। मुख्य जिजवान के रूप में टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष बंटी भाटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रकान्त शर्मा, कोषाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह, सचिव संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड गंगोत्री, यमुनोत्री के पट 25 मई से पूजा अर्चना के लिए खोले जाने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने सरकार से मांग वर्ष 2020 का उत्तराखंड परिवहन प्राधिकरण द्वारा टैक्सी वाहनों का टैक्स माफ किया जाना, टैक्सी चालको के खातों में सरकार द्वारा अनुदान राशि दिया जाना व सभी टैक्सी वाहनों की बीमा योजना को एक वर्ष 2020 तक के लिए स्थिगीत किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कोविड- 19 कि महामारी के वजह से उत्तराखंड ही नही अपितु पूरा देश-जहान पीडि़त है कोरोना के बचाव के लिए निरंतर राज्य सरकारो द्वारा जन जागरण अभियान चलाए हुए है वही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा जोकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा- अर्चना के लिए मंदिरांे के कपाट तो खोले जा रहे हैं लेकिन तीर्थ यात्रियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ऐसे में राज्य सरकार को प्राथमिकता के आधार पर सभी उत्तराखंड के मोटर व्यवसायियों को एक साल का समस्त टैक्स जोकि परिवहन प्राधिकरण द्वारा वसूले जाते हैं वह माफ किये जायें। टैक्सी चालकों को उचित अनुदान राशि के साथ सभी टैक्सी वाहनों की बीमा योजना, बैंकों द्वारा किश्त वसूली को स्थिगीत किया जाना चाहिए।
टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष गिरीश भाटिया ने कहा कि सरकार को चाहिए कि उत्तराखंड के सभी वाहन स्वामियों, यूनियनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके सुझाव पर 2020 के समस्त टैक्स माफ किये जाने के लिए शासन के परिवहन व पर्यटन सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाना सभी उत्तराखंड के मोटर व्यवसायियों के साथ न्यायसंगत होगा।
इस अवसर पर चन्द्रकान्त शर्मा, सूमो यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, टैक्सी यूनियन से धर्मपाल सिंह, संजय शर्मा, संजय गुप्ता, अनुज मनोचा, अरविंद खनेजा बॉबी, एसपी सिंह, भूपेंद्र कुमार, नितिन, भुवन गोस्वामी, हंसराज सिंह, मनोज भारद्वाज, हरीश भाटिया, गोपाल सिंह, ओमप्रकाश भाटिया, पंडित मनीष शर्मा, गोपल छिब्बर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *