वैक्सीन लगवाने में जरूरतमंदों को प्राथमिकता देंः सहगल

Haridwar Health Latest News Roorkee social

हरिद्वार। महाकुंभ मेले में आये साधु संतों एवं 45 वर्ष से 60 वर्ष की मध्य आयु के लाभार्थियों में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने में विशेष उत्साह एवं सभी ने रेडक्रास स्वयं सेवकों की समर्पण भावना की सराहना की।
ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के बनाये गये सेन्टरों में रोजाना कोविड-19 वैक्सीन फ्रन्ट लाइन वर्करस एवं विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, वरिष्ट नागरिकों एवं स्वयंसेवकों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है। सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं। इस समय कुम्भ मेले में फ्रन्ट लाईन में कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियेां, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, जवानों तथा अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों, पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है। आज कोविड-19 वैक्सीनेशन का चैथा चरण भी प्रारम्भ हुआ जिसमें 45 वर्ष से 60 वर्ष मध्य आयु वर्ग को कोविड-19 वैक्सीन लगायी जा रही है। इस आयु वर्ग के लाभार्थियों में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्सुकता दिखाई दी। कोरोना के केस बढने के कारण जन समुदाय में वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूकता बढी है। साथ ही साथ कुम्भ मेले में आये हुये साधु संतों में भी कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के प्रति विशेष उत्साह और आकर्षण देखने को मिल रहा है। श्री पंचायती बडा उदासीन अखाडा के महंत व्यास मुनि, महंत गोविंद दास महानिर्वाणी अखाडा से महंत यमुनापुरी, महंत कृष्णा उत्तराखण्डी, महंत नरेन्द्र भारती, महंत रमेश गिरी, महंत धीरज पुरी, श्री पंचायती बडा अखाडा उदासीन के महामंडलेश्वर एवं हरिहर पुरूषोत्तम धाम के परमाध्यक्ष स्वामी जगदीश दास महाराज ने अपने शिष्यों के साथ भी कोविड-19 वैक्सीन लगवायी। राज्यमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष संजय सहगल ने भी वैक्सीन सेन्टर पर पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीन लगवायी और सभी से अपील की कि महाकुम्भ को दृष्टिगत रखते हुये जो भी वैक्सीन लगवाने के दायरे में आते हैं वे सभी वैक्सीन लगवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। साथ ही साथ दो गज की दूरी, मास्क लगाना एवं हाथों को बार बार धोना भी अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल रखें। कोविड-19 महामारी में लापरवाही बरतने से ही कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ रहे हैं जो हम सभी के लिये चिन्ता का विषय है। वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों ने रेड क्रास सचिव डा. नरेश चैधरी एवं वैक्सीनेशन सैन्टरस पर सहयोग करने वाले सभी रेडक्रास स्वयंसेवकों तथा स्वास्थय कार्यकत्रियों की विशेष सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। वैक्सीन टीम में डा. भावना, डा.अंजली, डा.वैशाली,डा. प्रीती रावत, डा. बरखा, डा. कल्पना,डा. कंचन,डा. अमिता,डा. अवधेश,डा. रोहित, डा.विपिन नौटियाल, डा. उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, संतोष कुमार, श्रीमती पूनम, शैली चैहान,रेशम चैहान,दीपा चैहान,पूजा गुप्ता,मन्जीत गौर, हीना नौटियाल ने सक्रिय सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *