सीएए के समर्थन में सड़कों पर उतरे संत व आमजन

Haridwar Latest News Politics Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। देवभूमि सिविल सोसायटी व श्री ब्राह्मण सभा के तत्वाधान में हरकी पैड़ी से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक शांति मार्च निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में संत समाज ने भागीदारी की। भारतीय मूल के लोगों को देश की नागरिकता देने के समर्थन में जन जागरूकता की गयी। कार्यकर्ताओं द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट पास कर दिया गया है। लेकिन कुछ राजनैतिक दल जनता को गुमराह कर हाशिए पर धकेलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले देश हित में काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंसक प्रदर्शन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में कई ऐतिहासिक फैसले ले चुके हैं। ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों में बहुमत से पास किया गया है। लेकिन कांगे्रसी व विपक्षी दल इस प्रकार देश में माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। भारतीय नागरिकता देने का विरोध करना तर्क संगत नहीं है। देवभूमि सिविल सोसायटी के जेपी बड़ोनी ने कहा कि तोड़फोड़ व आगजनी किसी भी समस्या का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल किसी भी धर्म के नागरिकों को देश से बाहर करने वाला कानून नहीं है। देश के लोगों को नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करना चाहिए। यह देशहित में लिया गया फैसला है। हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि लोगों को भड़का कर कुछ पार्टीयां स्वार्थ की राजनीति कर रही हैं। भारतीय मूल के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं करनी चाहिए। इस अवसर पर रवि दुबे, अमित कुमार, संदीप कुमार, आर्यन उपाध्याय, प्रेमचंद सैनी, दीपक शर्मा, सुनील प्रजापति, गौतम खट्टर, रोहित, संजय महंत, महेंद्र आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *