बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। स्कूली बच्चों को यातायात नियमों व प्रबन्धन की जानकारी देने के उद्देश्य से यातायात पुलिस जगजीतपुर पहुंची। जहां बच्चों को यातायात की जानकारी देने के साथ ही उनसे चौराहों पर ट्रैफिक का संचालन भी कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गुरुवार को यातायात पुलिस जगजीतपुर स्थित शिवडेल पब्लिक स्कूल एवं अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल पहुंची। जहां छात्र, छात्राओं को यातायात प्रबन्धन की जानकारी देने के साथ ही उनसे रानीपुर मोड़, भगत सिंह चौक एवं शंकराचार्य चौक पर यातायात का संचालन भी करवाया गया।